बुरहानपुर/भोपाल। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर के जरिये आर्मी स्पेशल ट्रेन उड़ाने मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि रेलवे कर्मचारी साबिर ही मास्टर माइंड निकला है। साबिर ने ही शराब के नशे में ट्रैक पर डेटोनेटर रखा था। रेलवे के चश्मदीद ने साबिर की बाइक घटनास्थल पर देखी थी। आरोपी ड्यूटी लगाए जाने से नाराज था
बता दें कि आर्मी स्पेशल ट्रेन के इंजन में डेटोनेटर के टकराने से ब्लास्ट हुआ था। आरोपी ने कोहरा हटाने वाला डेटोनेटर का इस्तेमाल किया था। आरपीएफ (RPF) भुसावल के डॉग ‘जेम्स’ ने मौके से सूंघकर आरोपी की शिनाख्त की थी। मामले की जांच NIA, MP ATS और RPF कर रही है। आरोपी साबीर पिता शब्बीर उम्र 38 वर्ष पदनाम- मेट, यूनिट नंबर 14, रेल पथ विभाग, सागफाटा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आरपीएफ थाना खंडवा में अपराध क्रमांक 06/2024 धारा 3(अ) रेल संपत्ति (विधि विरुद्ध कब्जा) अधिनियम 1966, संशोधित अधिनियम 2012 एवं धारा 153 रेल अधिनियम 1989 संशोधित अधिनियम 2003 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच उप निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह रेसुब थाना खंडवा द्वारा जारी है। आरोपी साबिर के दो सहयोगी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।