BREAKING

उत्तर प्रदेश

बहराइच में वन विभाग की कार्रवाई से तेंदुआ पकड़ा गया,पिंजरे में कैद हुआ खूंखार

बहराइच संवाददाता रिपोर्ट। ककरहा रेंज के मुरावनपुरवा गांव में वन विभाग की कार्रवाई से तेंदुआ पकड़ा गया है. जो पिछले कुछ दिनों से लोगों के लिए खतरा बना हुआ था. गांव के लोग तेंदुए के लगातार हमलों से डरे हुए थे. खासकर जब धर्मपुर बेझा गांव में एक किसान पर हमला कर तेंदुआ ने उसकी जान ले ली थी. इस घटना के बाद गांव वालों ने तेंदुए को पकड़ने की मांग की थी. वन विभाग ने फौरन कदम उठाते हुए पिंजरा लगाया. जिसमें बुधवार रात 12 बजे तेंदुआ कैद हो गया. वन क्षेत्राधिकारी डीपी कनौजिया के मुताबिक, पकड़ा गया तेंदुआ मादा है और उसकी उम्र तीन साल से अधिक है. डीएफओ बी शिव शंकर ने बताया कि तेंदुए की स्वास्थ्य जांच के लिए तीन डॉक्टरों की टीम बुलाई गई है. उच्च अधिकारियों के आदेश पर आगे की कार्रवाई होगी. धर्मपुर बेझा गांव के लोगों ने पिछले एक हफ्ते से तेंदुए की आमद की शिकायत की थी. खासकर जब उसने एक किसान की जान ली थी. गांव वालों की मांग के बाद पिंजड़ा लगाया गया और अब मुरावनपुरवा में ये खतरनाक तेंदुआ काबू में आ चुका है. जिसके बाद ग्रामीणों ने चैन की सांस ली है.

Related Posts