BREAKING

अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबरमहोबा

ससुर ने बहू को मौत के घाट उतारा,फिर खुद फांसी लगा ली

महोबा ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के महोबा में घरेलू विवाद को लेकर बहू की हत्या कर दी गई है,ससुर ने अपनी ही बहू को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतारा और फिर खुद भी आत्मघाती कदम उठाते हुए फांसी लगाकर अपनी जान दे दी,इस वारदात के बाद से परिवार में कोहराम मचा है तो वहीं इलाके के लोग हैरत में हैं,सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

महोबकंठ थाना क्षेत्र के चौका गांव में घटित हुई है. सिजहरी गांव निवासी रामकिशन कुशवाहा ने वर्ष 2014 में अपनी पुत्री माया का विवाह चौका गांव निवासी गोपाल के पुत्र रवि कुशवाहा के साथ किया था, जहां माया अपनी तीन संतान के साथ गृहस्थ जीवन बिता रही थी, लेकिन आरोप है कि आए दिन ससुर गोपाल और पति रवि घरेलू कार्य को लेकर उसके साथ विवाद करते और उसे प्रताड़ित कर रहे थे,वही तरफ पड़ोसी के घर में ससुर की ताकझांक से तंग आई बहू ने आज सुबह इसका विरोध किया तो आरोप है कि इसी बात को लेकर ससुर और पति महिला के साथ मारपीट करने लगे. इससे पहले बहू कुछ समझ पाती आवेश में आए ससुर ने बहू पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार किया, जिससे 32 वर्षीय विवाहिता की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

Related Posts