मिर्जापुर ब्यूरो रिपोर्ट . मिर्ज़ापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां दानपात्र के चोरी के मामले में एक युवक और पुजारी के बीच विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि युवक ने गुस्से में आकर पुजारी के बेटे को गोली मारकर मौत की नींद सुला दी. इतना ही नहीं गोलीबारी में पुजारी का दूसरा बेटा और भतीजा घायल हो गया. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्त कराया गया है. वहीं आरोपी फरार चल रहा है.
बता दें कि पूरी घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के दुबेपचेर गांव की है. जहां एक शिव मंदिर है. मंदिर के दानपात्र से कुछ दिन पहले पैसे चोरी हो गए थे. जिसको लेकर पुजारी से एक व्यक्ति का विवाद हो गया था. घटना के दिन भी दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद हुआ था.
वहीं विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि युवक ने पुजारी के 2 बेटे और भतीजे को गोली मार दी. गोली लगने से बड़े बेटे की मौके पर मौत हो गई. छोटे बेटे और भतीजे को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक की तलाश में टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा.