छतीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बेबीलोन होटल में बीजेपी नेता का भतीजी का शव मिला है। वहीं, उसके प्रेमी का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है,पुलिस लोकेशन ट्रेस करते हुए मौके पर पहुंची थी,जिसके बाद वह शॉक्ड रह गई,परिजनों ने हाल ही में बेटी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी
छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रायपुर डबल मर्डर मिस्ट्री प्रेमी ने की थी प्रेमिका की हत्या,लोकेशन छुपाने दृश्यम फिल्म की तर्ज पर युवती के मोबाइल को नागपुर जाने वाली ट्रेन के टॉयलेट में फेका था,रायपुर के बेबीलोन होटल में मिली युवती की लाश और उसके साथ आए दोस्त की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली थी,पुलिस ने जांच शुरू की तो युवती का मोबाइल नागपुर में एक ट्रेन के अंदर मिला,हत्या करने वाले ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बॉलीवुड फिल्म की तरह प्लान बनाया था।
बता दें राजधानी रायपुर के जेल रोड स्थित होटल बेबीलोन इन के कमरे के कमरा नंबर 416 में रविवार को वाणी गोयल का शव मिला था लेकिन वाणी का मोबाइल फोन ट्रेन से नागपुर से बरामद किया गया है।आरोपी ने वारदात करने के बाद फिल्म दृश्यम की तर्ज पर उसी का तरीका अपनाते हुए मोबाइल को ट्रेन में रख दिया ताकि पुलिस को पूरी तरह से गुमराह किया जा सके और सही लोकेशन का पता ना चल सके। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाणी के साथ विशाल गर्ग दोपहर में होटल जाते हुए दिखा था और होटल का कमरा दोनों के नाम से बुक किया गया था।वहीं इसके बाद विशाल होटल से रात लगभग नौ बजे अकेले ही बाहर निकालता है। सुबह तकरीबन चार बजे रेलवे जीआरपी को ट्रेक पर शव मिलने की सूचना मिलती है,जिसके बाद मृतक की पहचान विशाल के रूप में हुई,रेलवे ट्रेक में कटा हुआ मिला है,उसे आखिरी बार वाणी के साथ देखा गया है,पुलिस को दोनों के फोन से कई अहम जानकारी हाथ लग सकती है,युवती के स्वजन सुरेश गोयल ने मीडिया को बताया कि पुलिस को परिजन के बयान से मिली जानकारी के अनुसार वाणी मारूति लाइफ स्टाइल में परिचितों के साथ रह रही थी,दोपहर में फोन कर बताया कि वह अपनी दोस्त के साथ जा रही है। कुछ घंटों के बाद जब वाणी का नंबर बंद आया तो स्वजनों ने उसकी दोस्त को फोन किया।इसके बाद उसने बताया कि वह कैब से कहीं गई है,कैब वाले का नंबर निकाल कर उससे पता किया गया तो उसने होटल बेबीलोन इन के पास छोड़ने की बात बताई। इसके बाद स्वजन वहां तक पहुंचे। वाणी का कुछ पता नहीं चला। बाद में सरस्वती नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। रात 11 बजे पुलिस और क्राइम टीम जब होटल पहुंची तो उन्होंने होटल प्रबंधन ने रूकने वालों की लिस्ट नहीं दिखाई। इसके साथ होटल के जीएम ने वीडियो कॉल में सभी को देखा इसके बाद भी न तो सीसीटीवी कैमरा और न ही होटल में रूकने वालों की जानकारी दी,युवती का मोबाइल फोन लगातार लोकेशन में रखा गया था,उसके ट्रेक किया गया,युवती का फोन ट्रेन में रख दिया गया था,इससे पुलिस गुमराह हो रही थी कि युवती नागपुर की ओर जा रही है। शक बढ़ने पर सुबह चार बजे जब एक बार फिर पुलिस फिर होटल पहुंची। उनके साथ परिजन भी गए।