BREAKING

हरियाणा

दलित छात्र के साथ मारपीट की गई ,पैरों में गिराकर नाक रगड़वाई, सिगरेट भी पिला रहे थे..

हरियाणा ब्यूरो रिपोर्ट। हरियाणा के रेवाड़ी जिले में कुछ किशोरों ने अनुसूचित जाति के एक नाबालिग को बुरी तरह पीटा और उसे जबरन सिगरेट पिलाने की कोशिश की. इतना ही नहीं, बुरी तरह मारपीट कर उसे जाति सूचक शब्द बोलते हुए पैरों में गिराकर नाक भी रगड़वाई.आरोपी किशोरों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया है. जब परिजनों के पास वीडियो पहुंचा तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और रोहड़ाई थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के रोहड़ाई थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को बताया है कि उसका 14 साल का बेटा 10वीं कक्षा में पढ़ता हैं. 24 नवंबर (रविवार) को दोपहर में वह गांव में ही अपने दोस्त के पास किताब लेने गया था. रास्ते में उसे चौपाल के पास कुछ लड़के मिल गए और वे उसके बेटे को रोककर चौपाल के भीतर ले गए. उन्होंने उसे जबरन सिगरेट पिलाने की कोशिश की. मना किया तो उसे बुरी तरह पीटा. हमला करने वाले किशोर खुद को पापा कहने के लिए बोल रहे थे. इतना ही नहीं, उन्होंने लड़के को पैरों पर गिराकर जबरन नाक भी रगड़वाई. इस पूरे घटनाक्रम में 4 किशोर शामिल थे और करीब 10 मिनट तक आरोपी उसे पीटते रहे.

पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उसे जाति सूचक शब्द भी कहे और घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो में आरोपी उस पर हमला करते हुए साफ दिख रहे है. उन्होंने धमकी दी कि अगर इसके बारे में किसी को बताया तो उसे जान से मार देंगे. इससे पीड़ित घबरा गया और उसने किसी को नहीं बताया. पीड़ित लड़के के पिता का कहना है कि बेटा घर आकर गुमसुम सा हो गया था. उसने किसी को कुछ नहीं बताया और शाम को पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने जब मारपीट का वीडियो दिखाया तो बेटे ने आपबीती सुनाई. वीडियो में किशोर लड़कों से कहता रहा कि भाई उसे छोड़ दो

Related Posts