BREAKING

उत्तर प्रदेशजवानताज़ा खबरमुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने जम्मू कश्मीर में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जनपद हाथरस निवासी सेना के जवान सुभाष चंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि दी

उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू और कश्मीर में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जनपद हाथरस निवासी सेना के जवान श्री सुभाष चंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद सुभाष चंद्र के नाम पर करने की भी घोषणा की है।मुख्यमंत्री ने शहीद सुभाष चंद्र के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है।प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।

Related Posts