BREAKING

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा के बाद तनाव का माहौल,CM योगी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट | उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा के बाद तनाव का माहौल है. नाराज लोग मृतक के शव को लेकर सड़क पर उतर आए हैं. आक्रोशित भीड़ ने बहराइच-सीतापुर हाइवे पर दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. जबकि कई दुकानों में तोड़फोड़ कर और आगजनी की है. वहीं प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी है

दरअसल, उनकी मांग है कि दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए. आक्रोशित लोगों ने महसी तहसील के मुख्यालय पर शव को रख दिया है. वहीं परिजनों ने अंतिम संस्कार करने भी मना कर दिया है. मौके पर DM, SP सहित कई अधिकारी मौजूद हैं और लोगों को समझाइश देने में जुटे हुए हैं. बता दें कि बहराइच हिंसा को लेकर सीएम योगी ने लखनऊ में हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. इससे पहले उन्होंने घटना का संज्ञान लेते हुए कहा था कि माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

गौरतलब है कि रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बलवा हो गया था. इस घटना का मुख्य कारण डीजे को लेकर दो समुदायों के बीच झगड़ा था. जो देखते-देखते पथराव और फायरिंग में बदल गया. जिसमें रेहुवा के रहने वाले 22 साल के युवक राम गोपाल मिश्रा को गोली लग गई. इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी.

Related Posts