नेशनल डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप में बारबाडोस में परचम लहराने के बाद टीम इंडिया ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर खास मुलाकात की है,इस दौरान के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं,इन वीडियो में देखा जा सकता है टीम के कप्तान रोहित शर्मा ट्रॉफी के साथ सबसे आगे नजर आ रहे हैं,वहीं उनके अन्य साथी खिलाड़ी भी खास मौके पर मौजूद हैं साथ ही टीम के सदस्यों ने नाश्ते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा की,खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे सैकड़ों प्रशंसक मौसम की परवाह किए बिना विभिन्न नारे लिखे बैनर और राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहे थे,उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई दी।