BREAKING

उत्तर प्रदेश

CM योगी के द्वारा ‘हरिजन’ शब्द का प्रयोग करने पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने उठाए सवाल, कहा- समाज को बांटने वाला

लखनऊ ब्यूरो रिपोर्ट | मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के द्वारा ‘हरिजन’ शब्द का प्रयोग करने पर सांसद चंद्रशेखर आजाद के बाद राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस पर सवाल खड़ा किया है. उनका कहना कि सीएम समाज को बांटने वाला शब्द प्रयोग कर रहे हैं.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी आप जिस “हरिजन” शब्द का प्रयोग कर रहे हैं, वह कानूनन केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित है. न्याय पालिका ने भी हरिजन शब्द के प्रयोग पर रोक लगाई है. इसके बावजूद आप हरिजन शब्द का प्रयोग कर न केवल स्थापित नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, अपितु “बाटेंगे तो काटेंगे” नारे का भी बंटाधार कर रहे हैं. बात “नारा” देने से नहीं बनती, अपितु सोच से बनती है. सोच नहीं है, इसीलिए अपने ही नारे के विपरीत आचरण कर समाज को बांटने वाला शब्द प्रयोग कर रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी पर हरिजन शब्द कर समाज को बांटने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि चुनावी रैलियों में “बटेंगे तो कटेंगे” का नारा देने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी खुद सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक मंच पर समाज को ‘हरिजन” और ‘गैर हरिजन’ में बांट रहे हैं. क्या इस ‘हरिजन’ शब्द के प्रयोग से उनका तथाकथित हिंदू खतरे में नहीं आता? जबकि 1982 में केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों के लिए एक एडवाइजरी जारी कर अनुसूचित जातियों के लिए ‘हरिजन’ शब्द का इस्तेमाल न करने को कहा था

Related Posts