BREAKING

उत्तर प्रदेश

सपा की नेत्री ने रेस्टोरेंट संचालक को दी धमकी ,कहा -अखिलेश की सरकार आने दो गायब करवा दूंगी ।

लखनऊ ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की एक नेत्री ने है। उन्होंने कहा कि 2027 में अखिलेश की सरकार आने दो मैं तुम्हे गायब करा दूंगी। इस मामले में रेस्टोरेंट संचालक ने सोशल मीडिया पर सीएम योगी और प्रशासन से मदद मांगी है। पुलिस ने इसे लेकर कहा है कि यह पारिवारिक मामला है। शिकायत मिलने पर जांच शुरू की जाएगी।अखिलेश की सरकार आने दोताजगंज के रहने वाले सुधेश के मुताबिक उनका खुद का रेस्टोरेंट है। उनकी भाभी रेखा समाजवादी पार्टी की नेत्री हैं। भाभी-देवर के बीच जमीन का विवाव कोर्ट में चल रहा है। रेखा खुद सैफई में रहती हैं और उन्होंने अपने देवर के रेस्टोरेंट को चलाने वाले देवदत्त को फोन पर धमकाया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अभी मैं कहीं नहीं गई हूं। 2027 में अखिलेश की सरकार आएगी तो गायब करा दूंगी।मर्डर की दी धमकीवहीं अपने देवर के आरोपों पर रेखा ने कहा कि वो सपा की नेत्री नहीं हैं। सिर्फ सैफई में रहती हैं। उनके देवर ने उनका सामान तोड़ दिया था। दोनों के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। हालांकि देवर सुधेश ने भाजपा सरकार से मदद मांगी है। उनका कहना है कि रेखा ने धमकी दी है कि सबका मर्डर करा दूंगी।

Related Posts