उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट | उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगा है. पत्नी को घर की तीसरी मंजिल से धक्का देकर गिराने के मामले में बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष शरद कौशिक समेत 4 पर दहेज हत्या का केस दर्ज हुआ है,भाजपा नेता के ससुराल वालों ने आरोप लगाया है कि शरद कौशिक, उसकी मां सुषमा बड़े भाई कपिल कौशिक और विवेक कौशिक दहेज के लिए शरद की पत्नी स्नेहा (26) को परेशान करते थे. शरद और स्नेहा की शादी 29 नवंबर 2023 को हुई थी. इसके बाद से ससुराल वाले स्कॉर्पियो और 10 लाख रुपए कैश लाने को लेकर उत्पीड़न करते थे. बात-बात पर ताने देते और मारपीट करते थे. आरोप है कि 29 सितंबर की रात 10 बजे भी उन्होंने स्नेहा के साथ मारपीट की. 10.15 बजे उसे घर की तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया. नीचे गिरने से महिला की हालत बहुत खराब गई. साईं अस्पताल के डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की. परिजनों का कहना है कि पोस्टमार्ट में सिर की हड्डी टूटने से मौत की पुष्टि हुई है.