BREAKING

बॉलीवुडमनोरंजन

सलमान खान का शो बिग बॉस 18 जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला  है,जानें पहले से कितना अलग होगा शो?

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 शो में इस बार क्या कुछ खास होने वाला है और पहले से कितना अलग होगा ये शो आइए जानते हैं.

बीते दिनों ही मेकर्स की तरफ से शो का प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है।इस प्रोमो के आते ही फैंस की एक्साइटमेंट स्ट्रीम लेवल पर पहुंच गई है। आलम ये है कि फैंस सलमान खान के शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जाहिर है कि ‘बिग बॉस 18’ अगले महीने से शुरू होने जा रहा है। मेकर्स ने प्रोमो वीडियो को शेयर करने के साथ ही प्रीमियर डेट और थीम भी आउट कर दी है।

इस बार बिग बॉस की थीम प्रेजेंट पर बेस्ड होने वाली है। यानी कि बिग बॉस के घर में जो कंटेस्टेंट्स आएंगे, बिग बॉस उनके फ्यूचर को देख सकेंगे। इतना ही नहीं इस बार शो में और भी नए बदलाव देखने को मिलेंगे जो TRP को टॉप पर पहुंचाने का काम करेंगे। आइए जानते हैं कि पहले से इस बार सलमान खान का शो कितना अलग होने वाला है?

पहली बार खुलेगी तीसरी आंख

बता दें कि बिग बॉस की हिस्ट्री में पहली बार होगा कि इस बार बिग बॉस अपनी तीसरी आंख खोलेंगे। इस तीसरी आंख के बदौलत कंटेस्टेंट्स का भविष्य देखा जाएगा। वहीं कॉन्सेप्ट पूरा का पूरा विज्ञान पर बेस्ड होने वाला है।

बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स

गौरतलब है कि सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 18’ अगले महीने 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर रात 9 बजे से टेलीकास्ट होगा। फैंस इसे जियो सिनेमा पर भी देख सकते हैं। वहीं कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीजन में निया शर्मा, शोएब इब्राहिम, नायरा बनर्जी, शिल्पा शिरोडकर, मीरा देवस्थले, सांयली सोलंकी, शांतिप्रिया, अविनाश मिश्रा, देव चंद्रिमा सिंघा रॉय, चाहत पांडे, शहजादा धामी, जान खान, करणवीर मेहरा, रित्विक धनजानी, करम राजपाल और पद्मिनी कोल्हापुरी जैसे स्टार्स नजर आएंगे।

Related Posts