BREAKING

उत्तर प्रदेशताज़ा खबर

*स्वदेशी दीपावली का संकल्प — “प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति” का आवाहन*

*स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ का संदेश लेकर निकली समिति*

हरदोई। प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति ने इस दीपावली पर देशवासियों से स्वदेशी परंपरा अपनाने का भावनात्मक आवाहन किया है। समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने कहा कि “दीपावली का पर्व भारतीय संस्कृति और स्वाभिमान का प्रतीक है, अतः इस पावन अवसर पर हमें मिट्टी के दीपक जलाने चाहिए और विदेशी चाइनीज दियों व झालरों से परहेज़ करना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि “स्थानीय कुम्हारों द्वारा बनाए गए दीप न केवल पर्यावरण हितैषी हैं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त कदम भी हैं।” समिति ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे स्वदेशी उत्पादों का उपयोग कर देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में योगदान दें। शिवम द्विवेदी ने समस्त देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “इस बार की दीपावली, भारत की मिट्टी से बने दीपों से ही जगमगाए — यही सच्ची देशभक्ति होगी।”

Related Posts