BREAKING

उत्तर प्रदेश

अयोध्या में आज राम वाली दिवाली… 28 लाख दीयों से सजेंगे घाट, भगवान राम के चरित्र की सजेंगी झांकियां

अयोध्या संवाददाता रिपोर्ट। अयोध्या में आज 500 साल बाद राम वाली दिवाली है. अपने आराध्य के स्वागत में रामनगरी तैयार है. नए मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहली दिवाली है. जाहिर है इस बार तैयारियां भी भव्य और दिव्य की गईं हैं. राम मंदिर की छटा देखते ही बन रही है. आज दीपोत्सव से लेकर प्रभु का पुष्पक विमान में आगमन तक खुशियां से भर देने वाला होगा. मंगलवार शाम तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा.

अयोध्या की सड़कें सज-धजकर तैयार हैं. शहर के गली-चौराहे से लेकर सरयू नदी के घाट भी रोशनी से जगमग हैं. आज ये घाट 28 लाख दीयों से जगमगाएंगे और लगातार सातवीं बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराएंगे

Related Posts