बॉलीवुड अपडेट | राखी सावंत काफी वक्त से भारत से बाहर हैं। रीसेंटली फराह खान के ब्लॉग में उन्होंने बताया था कि दुबई में प्रॉपर्टी ली है और वहीं रहने लगी हैं। अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक गुहार लगाती दिख रही हैं। राखी बोल रही हैं कि वह चाहती हैं कि बेल हो जाए। वह बेकसूर हैं, अपने देश वापस आना चाहती हैं। राखी ने यह भी कहा कि श्मशान घाट वाले से मां की हड्डियां लेने जाना है।
राखी और उनके एक्स हसबैंड आदिल के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है। राखी के खिलाफ केस दर्ज है और वह जेल जाने से बचने के लिए इंडिया से बाहर हैं। वह दुबई में रह रही हैं। अब उन्होंने एक वीडियो बनाकर कहा, मैं मोदीजी से, भाजपा सरकार से, मुंबई पुलिस से, जितने भी लॉ हैं, इन सबसे गुहार लगाना चाहती हूं कि मेरी बेल हो जाए, चार्जशीट बन जाए। मैं बेकसूर हूं। मुझे जानबूझकर फंसाया जा रहा है। मेरे साथ अन्याय हो रहा है। मुझे मेरी कंट्री आना है। मैं दूसरे देश में दो साल से रुकी हूं।
राखी बोलीं, मेरी मां मर गई है। मुझे श्मशान घाट जाना है। मां को मिलना है। मेरी मां की हड्डियां। मुझे रोज श्मशान वाला फोन कर रहा है कि 2 साल होने आए हैं, अपनी मां की हड्डियां ले जाओ। मुझे मेरी कंट्री आना है। ये लोग मुझे धमकी दे रहे हैं कि अरेस्ट कर लेंगे। मुजे बेल नहीं दे रहे हैं। कह रहे हैं अरेस्ट कर लेंगे, किस चीज के लिए पता नहीं।