छत्तीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट । विज्ञापन के दबाव में दम तोड़ती पत्रकारिता को जिंदा रखने के लिए,विज्ञापन लाओ-नौकरी बचाओ,के इस कठिन दौर में लेखनी काम को विज्ञापन रूपी रावण से मुक्त कराने के लिए विजयादशमी के पावन पर्व पर,पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष व प्रतिष्ठा ग्रुप संरक्षक अनिल पुसदकर के नेतृत्व में रायपुर प्रेस क्लब सदस्यों ने पुरानी सरकार के विज्ञापननीति रावण का दहन किया,इस मौक़े पर बड़ी संख्या में प्रेस क्लब के सदस्य मौजूद रहे। मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल पुसदकर ने कहा की मीडिया जगत के कुछ दलाल किस्म के लोग इस कार्यक्रम को फेल कर विज्ञापन रूपी रावण को बचाने के लिए सक्रिय जरूर हुए है,पर विजयादशमी असत्य पर सत्य की,अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व प्रेस क्लब में रावण दहन से ये विज्ञापन पर लेखनी की जीत का भी पर्व बनकर रहा।