रायबरेली संवाददाता रिपोर्ट | कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे। यहां बछरावां के चुरवा बॉर्डर पर राहुल गांधी का काफिला रुका और उन्होंने हनुमान जी के पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान वे सड़क किनारे स्वागत के लिये खड़े कार्यकर्ताओं से भी मिले। कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। राहुल गांधी ने चुरवा मन्दिर में लोकसभा चुनाव के दौरान भी दर्शन किया था।
तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी का काफिला रायबरेली शहर पहुंचा। इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डिग्री कॉलेज चौराहे पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बताया जा रहा है राहुल गांधी से मिलने आए कार्यकर्ता बेरिकेटिंग करके रोके जाने से नाराज थे। सांसद बनने के बाद रायबरेली में राहुल गांधी का यह तीसरा दौरा है।
राहुल गांधी ने डिग्री कॉलेज चौराहे के लोकार्पण करने से पहले चौक पर मौजूद शहीद स्मारक पर जाकर नमन किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में बचत भवन पहुंचे और वहां सलामी लेने के बाद कई सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान उनके साथ योगी सरकार में राज्यमंत्री और लोकसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से प्रतिद्वंद्वी रहे दिनेश प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। राहुल गांधी बचत भवन में दिशा की बैठक में भी शामिल हुए। दिशा की बैठक में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, सदर विधायक अदिति सिंह सहित अन्य विधायक गण व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।