नई दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आम लोगों से अपनी मुलाक़ात को लेकर चर्चा में रहते हैं, और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली में अपने लोकल नाई से मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नाई उन्हें अपने संघर्षों के बारे में बता रहे हैं।
इस वीडियो के जरिए राहुल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
‘ये नाई नहीं, आज के भारत की कहानी’: राहुल
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि नाई अजीत के चार शब्द ‘कुछ नहीं बचता है’ आज के भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यम वर्ग के व्यक्ति की कहानी बयां करते हैं।
राहुल ने आगे कहा कि अजीत भाई के ये चार शब्द और उनके आंसू आज के भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यम वर्ग के व्यक्ति की कहानी बयां करते हैं। नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई तक- घटती आय और बढ़ती महंगाई ने उनकी दुकान, घर और यहां तक कि आत्मसम्मान के सपने भी छीन लिए हैं।
केंद्र सरकार पर निशाना साधा
राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि आज जरूरत है आधुनिक समाधान और नई योजनाओं की, जिससे आय बढ़े और बचत घरों में वापस आए। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि ऐसा समाज जहां प्रतिभा को उसका हक मिले और कड़ी मेहनत का हर कदम आपको सफलता की सीढ़ी पर ले जाए, वही हमें चाहिए।
विपक्ष के नेता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में राहुल कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि अजीत नाम का नाई उनकी दाढ़ी बनाते दिख रहा है। अजीत इसी के साथ राहुल को अपनी कहानी बता रहे हैं। अजीत ने राहुल को बताया कि कैसे वह दिनभर काम करते हैं ताकि दिन के अंत में कोई पैसा बच सके, लेकिन कुछ बचता नहीं है।
वीडियो के अंत में नाई ने कहा कि वो राहुल के साथ अपनी कहानी साझा करने के बाद खुश और संतुष्ट महसूस कर रहे हैं। कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर बातचीत का वीडियो भी पोस्ट किया। पार्टी ने एक्स पर कहा, “आज जननायक राहुल गांधी ने दिल्ली में अजीत की दुकान पर दाढ़ी बनवाई और उनके जीवन के संघर्षों को समझा।”