भुवनेश्वर ब्यूरो रिपोर्ट | ओडिशा के खुर्दा जिले में पुलिस ने सातवीं कक्षा की एक लड़की से बलात्कार के आरोप में एक निजी ट्यूटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लिंगराज मुदुली के रूप में हुई है। घटना खुर्दा जिले के नचुनी इलाके में हुई। मुदुली पिछले कुछ दिनों से कक्षा सात की छात्रा और कुछ अन्य छात्राओं को पढ़ा रही थी।
उसने 5 अक्टूबर को ट्यूशन क्लास के तुरंत बाद लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया था। आरोपी ने लड़की को धमकी दी थी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा।हालांकि, पीड़िता के परिवार ने अपनी मां के समक्ष अपनी आपबीती बताने के बाद नचुनी पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करा दी थी।एफआईआर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और घटना की जांच शुरू कर दी।