नेशनल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर सीआरपीएफ के सभी बहादुर कार्मिकों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश की सुरक्षा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनीय है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट में कहा; “सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर सीआरपीएफ के सभी बहादुर कार्मिकों को बधाई! हमारा देश सीआरपीएफ के साहस, समर्पण और निस्वार्थ सेवा की बहुत सराहना करता है। हमारे राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनीय है।’’