BREAKING

छत्तीसगढ

प्रधानमंत्री  मोदी आज रायपुर में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में होंगे वर्चुअली शामिल

रायपुर ब्यूरो रिपोर्ट | छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है। पीएम नरेंद्र मोदी जनजातीय गौरव दिवस का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कार्यक्रम में बिहार से वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे। सीएम विष्णुदेव साय जनजाति गौरव दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव में शामिल होंगे। साइंस कॉलेज मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 हितग्राही सर्वेक्षण की शुरुआत

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 हितग्राही सर्वेक्षण किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री अरुण साव इसका शुभारंभ करेंगे। मुंगेली में दोपहर ढाई बजे स्वामी आत्मानंद स्कूल में एक कार्यक्रम में शुभारंभ करेंगे। राज्य के शहरी आवासहीनों को पक्का आवास मिलेगा। 189 नगरीय निकायों में हेल्पडेस्क के साथ ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा मिलेगी। पिछले 11 माह में 49,834 आवास पूर्ण किए गए हैं। EWS, LIG, MIG वर्ग के लोगों को योजना का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 15 नवंबर को दोपहर 10.30 बजे से शुरू हो रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत विधायकगण राजेश मूणत, पुरन्दर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, और इन्द्रकुमार साहू सहित सभी सांसदगण, विधायकगण, निगम मण्डल एवं आयोग तथा जिला पंचायत के अध्यक्ष शामिल होंगे।

Related Posts