BREAKING

अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

थाना कुलपहाड़ की पुलिस टीम ने युवती के साथ जबरन छेड़छाड़ की घटना कारित करने, वीडियो बना लेने व वायरल करने के नाम पर वसूली करने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

महोबा ब्यूरो रिपोर्ट। पुलिस अधीक्षक महोबा अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर जनपद महोबा में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे सघन चेकिंग/गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में आज अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम् व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कुलपहाड़ अर्जुन सिंह द्वारा गठित टीम के उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह मय हमराह का0 कुलदीप सिंह, का0 जय प्रकाश द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं 221/2024 धारा- 76/115(2)/308(5)/333/351(3)/317(2) बीएनएस-2023 व 3(2)(5)/3(2)5(क)/3(1)(ब)(1) एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित 02 नफर वाछिंत अभियुक्तगण क्रमशः 1. संजय नायक पुत्र केशव उर्फ केशव कान्त उम्र 23 वर्ष निवासी मु0 गांधी आश्रम ग्राम जैतपुर कुलपहाड़ जिला महोबा 2.योगेश राजपूत उर्फ शाखा पुत्र चन्द्रशेखर निवासी मंगरौलकला थाना कुलपहाड़ जिला महोबा उम्र 19 वर्ष को एस. के. महाविद्यालय जैतपुर थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त योगेश राजपूत के कब्जे से बरामद मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वसूले गये 2000 रुपये नगद एवं पीडिता के अश्लील बीडियो बनाने में प्रयुक्त एक अदद मोवाइल एन्ड्राइड सैमसंग गैलेक्सी रंग हल्का नीला तथा तथा अभियुक्त संजय नायक के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित 1500 रुपये नगद एवं पीडिता की अश्वील वीडियो / फोटो बनाने में प्रयुक्त एक अदद मोवाइल सैमसंग एन्ड्रायड़ रंग गहरा नीला बरामद हुआ जिसको कब्जा पुलिस में लिया गया।माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरि की गयी है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

Related Posts