BREAKING

उत्तर प्रदेश

देवरिया में छात्राओं से छेड़छाड़ करने वालों का पुलिस एनकाउंटर, 3 दिन में ही मिली कर्मों की सजा

उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। देवरिया पुलिस ने एनकाउंटर में दो मनचलों को दबोच लिया है. इन मनचलों ने तीन दिन पहले स्कूल से घर लौट रही छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की थी. वहीं जब पुलिस ने इनकी पहचान कर पकड़ने की कोशिश की तो इन्होंने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी. ऐसे में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इन बदमाशों के पैर में गोली मारकर दबोच लिया है. फिलहाल इन बदमाशों को इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां से उपचार के बाद इन्हें अदालत पेश किया जाएगा.

Related Posts