BREAKING

दिल्लीनई दिल्ली

दिल्ली की हवा में बढ़ा जहर, दोगुने हुए 400 AQI वाले इलाके; दो-तीन दिन तक राहत के आसार नहीं

दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट। दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बिगड़ती जा रही है। गुरुवार को 12 स्थानों की हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई, जहां एक्यूआई 400 से अधिक रहा। इनमें आनंद विहार और जहांगीरपुरी में 434 दर्ज किया गया।

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बिगड़ती जा रही है। गुरुवार को 12 स्थानों की हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई, जहां एक्यूआई 400 से अधिक रहा। इनमें आनंद विहार और जहांगीरपुरी में 434 दर्ज किया गया। बुधवार को छह स्थानों पर प्रदूषण का स्तर 400 से अधिक था। अगले दो-तीन दिन राहत मिलने की संभावना बेहद कम है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, गुरुवार को भी प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 377 दर्ज किया गया। यह लगातार 9वां दिन है जब राजधानी में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। 30 अक्तूबर को यह 307 रहा था। इसके बाद से यह सात नवंबर तक फिर इस अंक पर नहीं आया। 30 अक्तूबर से सात नवंबर के बीच सबसे अधिक एक्यूआई तीन नवंबर को 382 दर्ज किया गया। हवा की गति और तापमान में कमी के कारण प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हो रही है। प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Related Posts