नेशनल डेस्क। पेरिस ओलंपिक के लिए जा रहे भारतीय दल से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा,”इस बार भी हमने खिलाड़ियों की सुविधा के लिए कुछ नया करने का प्रयास किया है।हमने वहां भारतीय समुदाय को थोड़ा सक्रिय करने का प्रयास किया है ताकि वो हमारे खिलाड़ियों से और अधिक जुड़ सकें,मैं अपनी तरफ से आपको शुभकामनाएं देता हूं और मैं आप लोगों का इंतजार करूंगा,मैं कोशिश करूंगा कि 15 अगस्त को जब लाल किले पर कार्यक्रम हो तो आप लोग भी वहां मौजूद रहें।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा,ओलंपिक के लिएपेरिस रवाना होने वाले हमारे दल से बातचीतकी। मुझे विश्वास है कि हमारे एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे। उनकी जीवन यात्रा और सफलताएं140 करोड़ भारतीयों को आशान्वित करती है।”