BREAKING

उत्तर प्रदेश

झांसी अग्नि हादसा पर पीएम मोदी ने व्यक्त की शोक- संवेदनाएं, ‘पीएम रिलीफ फंड’ से 2 लाख रुपए देने का ऐलान

झांसी ब्यूरो रिपोर्ट। यूपी के झांसी के मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में आग लगने के कारण नवजात शिशुओं की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया है और पीड़ित परिवार को ‘प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष’ से अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के ऑफिशियल ‘एक्स’ हैंडल से घटना को लेकर ट्वीट किया गया। पोस्ट में लिखा, ‘हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें उन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हर संभव प्रयास में जुटा है।’

झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”

Related Posts