नेशनल डेस्क। भाजपा पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा’अभियान शुरू करने जा रही हैं,इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होते हुए अपनी प्रोफाइल फोटो बदल ली है।पीएम ने प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगे की फोटो लगा दी है। स्वतंत्रता दिवस से पहले पीएम ने देशवासियों से भी ऐसा करने की अपील की है उन्होंने अपनी प्रोफाइल फोटो बदलने के साथ लिखा “इस साल स्वतंत्रता दिवस के करीब आते ही आइए हम सब मिलकर हर घर तिरंगा अभियान को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं। मैं अपनी प्रोफ्राइल तस्वीर बदल रहा हूं और मैं आप सभी से भी यही आग्रह करता हूं कि आप भी मेरे साथ मिलकर हमारे तिरंगे का जश्न मनाएं। और हां, अपनी सेल्फी https://harghartiranga.com पर जरूर शेयर करें।