BREAKING

उत्तर प्रदेश

सुजौली गांव में तेंदुए के हमले से दहशत, घर के अंदर मच्छरदानी में सो रही थी बुजुर्ग महिला….

उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट | जिले के सुजौली गांव में तेंदुए के हमले से दहशत फैल गई है. मंगलवार रात 12:10 बजे के करीब ग्राम पंचायत सुजौली के मजरा अयोध्या पुरवा गांव में बुजुर्ग महिला रहमाना पर तेंदुए ने हमला कर दिया. महिला घर के अंदर मच्छरदानी लगाकर सो रही थी, तभी तेंदुआ आ धमका और महिला को घायल कर दिया. पास के ग्रामीणों और परिजनों ने शोर मचाकर तेंदुए को भगाया, जो खेत की ओर भाग गया. सूचना मिलने पर वन विभाग की गश्त टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. घायल महिला को तुरंत एंबुलेंस से सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. महिला के पुत्र शरीफ समेत स्थानीय लोगों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाने की मांग की है.

ग्रामीणों के अनुसार, पिछले पांच दिनों में यह तेंदुए का दूसरा हमला है. इससे पहले एक बालिका पर भी तेंदुआ हमला कर चुका है, जिसका इलाज लखनऊ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. तेंदुए के हमले से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है. ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता, राजू, राम सिंह और राम नेवल प्रजापति सहित अन्य ग्रामीण घटना के बाद मौके पर मौजूद रहे. वन विभाग द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए उचित कदम उठाने की मांग जोर पकड़ रही है.

Related Posts