छतीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट। भारतीय जनता पार्टी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित सहायता केंद्र में समस्याओं और आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के क्रम में शुक्रवार को प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने उपस्थित रहकर सैकड़ों की संख्या में आए आवेदनों का त्वरित निराकरण किया। इस दौरान सहायता केन्द्र में स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, आवास आदि से संबंधित एवं विकास कार्यों के सैकड़ों आवेदन प्राप्त हुए। मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने इनमें से अधिकांश आवेदनों का निराकरण संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा करके तत्काल किया और शेष आवेदनों के यथाशीघ्र निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस दौरान मंत्री राजवाड़े के साथ भाजपा प्रदेश महामंत्री भरतलाल वर्मा, प्रदेश मंत्री अवधेश चंदेल, रूपनारायण सिन्हा, विजयशंकर मिश्रा एवं आईटी सेल के प्रदेश संयोजक सुनील पिल्लई भी उपस्थित थे।