प्रदीप नामदेव,रायपुर। नेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट डे पर आज रायपुर ब्रांच ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने राष्ट्र और प्रोफेशन के लिए दी गई सेवाओं लिए वरिष्ठों को सम्मानित किया।पूर्व अध्यक्ष सीए अमित चिमनानी,संजय बिल्थरे, रवि अग्रवाल, आशुतोष श्रीवास्तव,मदन उपाध्याय, सुरेश अग्रवाल,संजीव राठी,शशिकांत चंद्राकर,दीपिका नतथानी,श्याम सुंदर अग्रवाल ,राजेश अग्रवाल,विनय पलसानिया, सिद्धार्थ पारख,योगेश पुरोहित जितेंद्र खनूजा,चेतन तारवानी,सुमित बड़वानी, आशीष सेवक,मनमिश राजपाल, रीना जैन सहित वरिष्ठ जन का सम्मान हुआ।