उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश के साथ साथ उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में योग का आयोजन गया, और जिला प्रशासन की तरफ से भी योग शिविर लगाए गए थे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में योगाभ्यास किया। इस मौके पर उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।इस दौरान सीएम योगी ने सभी को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी और कहा,ये अवसर हमें देश के पीएम मोदी ने दिया है जिनके प्रयास से और विजन का परिणाम है कि आज दुनिया के करीब पौने दो सौ देश अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के साथ जोड़कर भारत इस विरासत के साथ अपने आपको जोड़कर भारत की संस्कृति को, भारत की परंपरा को गौरवान्वित करने का प्रयास करेंगे।