दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर भारत के लोगों को शुभकामनाएं दीं, जिसे ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.वहीं कांग्रेस प्रमुख खरगे ने एक वीडियो एक्स पर साझा कर लिखा है कि हम भारत के लोगों को संविधान में व्यक्त प्रत्येक विचार की रक्षा के लिए एकजुट होना चाहिए.
पीएम मोदी ने इसकी 75वीं सालगिरह पर देशवासियों को शुभकामनाएं दींएक्स पर बात करते हुए, पीएम मोदी ने पोस्ट किया, “भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं.
अमित शाह ने संविधान को राष्ट्रीय एकता, अखंडता का मंत्र बतायागृहमंत्री अमित शाह ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “संविधान दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं. आज भारत पूरे उत्साह से संविधान की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी सहित संविधान के सभी शिल्पियों के योगदान को चिरस्मरणीय बनाने के लिए मोदी जी ने ‘संविधान दिवस’ मनाने की शुरुआत की. भारत जैसे विशाल देश के लोकतंत्र की शक्ति हमारा संविधान ही है, जो हर व्यक्ति के लिए न्याय और समान अधिकार सुनिश्चित कर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का मंत्र देता है.”