BREAKING

अंतरराष्ट्रीयताज़ा खबरदेश दुनिया खबर

ओम बिरला दूसरी बार बनें लोकसभा स्पीकर,बनाया रिकॉर्ड

नेशनल डेस्क। 18वीं लोकसभा के स्पीकर पद के लिए एनडीए ने ओम बिरला को उम्मीदवार बनाया था और उनके सामने कांग्रेस के सुरेश मैदान में थे,ओम बिरला भाजपा के सीनियर नेता है और 17वीं लोकसभा में भी स्पीकर का पद संभाल चुके हैं, उस समय वह निर्विरोध चुने गए थे,एनडीए ने एक बार फिर से उनको उम्मीदवार बनाया था,वह राजस्थान की कोटा बूंदी सीट से तीसरी बार के सांसद हैं,ओम बिरला ने इतिहास बना दिया हैं,क्यों कि देश के इतिहास में अब तक कोई भी सांसद लगातार दो कार्यकाल में स्पीकर नहीं रहा है,ओम बिरला का नाम एनडीए ने फिर से आगे किया और एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला को ध्वनि मत से लोकसभा के स्पीकर चुने गए।साथ ही एक इतिहास बना दिया।प्रधानमंत्री मोदी समेत तमाम नेताओ ने बिरला को दी बधाई।

Related Posts