नेशनल डेस्क। NTA ने CSIR-NET और UGC-NET परीक्षा के लिए नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है,यूजीसी नेट की परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित कराई जाएगी. वहीं CSIR-NET की परीक्षा 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच संपन्न होगी,
इसके तहत एनटीए ने तीन परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की है, जिसमें CSIR-NET, UGC-NET और NCET परीक्षाओं के लिए तारीखों का ऐलान किया गया है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC-NET) में इस बार कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Test) का आयोजन किया जाएगा. हालांकि पूर्व में इस तरह का एग्जाम पेन और पेपर आधारित होता था पेपर लीक होने के कारण NTA ने नेट की परीक्षा को रद्द कर दिया था, जिसके बाद अब परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया गया है।