BREAKING

छत्तीसगढताज़ा खबररायपुर

नेहरू युवा केंद्र ने शाला त्यागी बच्चों को शिक्षा से जोड़ने व एड्स जागरूकता का किया आयोजन

मृणाल मण्डल,जगदलपुर। नेहरू युवा केंद्र जगदलपुर द्वारा आज मंगलवार काे चित्रकोट में शाला त्यागी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से पुनः जोड़ने तथा ग्रामीण युवक युवतियों में एचआईवी, एड्स के प्रति जागरूकता लाने के लिए रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही 1097 टोल फ्री नंबर का प्रचार-प्रसार भी किया गया। साथ ही एचआईवी, एड्स संवेदीकरण पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रतियाेगिता की संचालक किरण ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया गया।अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और कैप भेंट किए गए।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रिंटेड आईईसी सामग्री उपलब्ध कराई गई, जिसमें एचआईवी एड्स संबंधित जानकारियां हैं, सभी ने नाको द्वारा निर्मित एप भी इंस्टॉल किया। उन्हाेने बताया कि छत्तीसगढ़ एड्स नियंत्रण समिति के माध्यम से नेहरू युवा केंद्र जगदलपुर द्वारा गत तीन वर्षों से एचआईवी, एड्स के प्रति युवाओं में और शिक्षा के प्रति शाला त्यागी बच्चों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Posts