BREAKING

अंतरराष्ट्रीयताज़ा खबरदेश दुनिया खबर

NDA ने लोकसभा स्पीकर उम्मीदवार बनाया ओम बिरला को तो वही,विपक्ष ने सुरेश को उतारा मैदान में

नेशनल डेस्क। आज 18वीं लोकसभा सत्र के दूसरे दिन भी सांसद अपनी सदस्यता की शपथ ले रहे हैं, आज राहुल गांधी ,अखिलेश, डिंपल यादव भी शपथ लेंगे, सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शपथ ली, उसके बाद लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने उम्मीदवार उतारे हैं, 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी,सत्ता की तरफ से ओम बिरला ने नामांकन दाखिल किया,और विपक्ष की तरफ से के सुरेश ने नामांकन दाखिल किया,विपक्ष ने डिप्टी स्पीकर पद की मांग की थी।

पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले महताब ने राष्ट्रपति भवन में सदन के सदस्य और कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में शपथ ली थी. उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई. लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों ने सोमवार को जब शपथ ली तो भारत की भाषायी विविधता की झलक देखने को मिली. अधिकतर सदस्यों ने हिंदी में शपथ ली तो कई सदस्यों ने संस्कृत, असमिया, मैथिली, तेलुगू, कन्नड, मलयालम तथा पंजाबी एवं अन्य भारतीय भाषाओं में शपथ ग्रहण की.

Related Posts