BREAKING

छत्तीसगढताज़ा खबर

नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का किया एलान

मृणाल मंडल, जगदलपुर। बस्तर में हर साल की तरह नक्सली अपने प्रभाव वाले इलाकों में शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया है। 28 जुलाई से 3 अगस्त तक चलने वाले इस सप्ताह को लेकर बस्तर पुलिस भी अलर्ट मोड पर हैं। वहीं पुलिस को शक है कि वह ऐसे इलाके जिन पर पुलिस की पहुंच के बाद उनका आधार खत्म हो गया था, वहां वे फिर से अपनी पैठ बनाने का प्रयास कर सकते हैं इसलिए बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बस्तर संभाग के सभी जिलों के सभी थानों और चौकियों को अलर्ट कर दिया है। वहीं नक्सल अभियान से सबंधित सभी जिलों के एसपी ने लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान चलाने की बात कही है। जिससे नक्सलियाें के इस सप्ताह के दाैरान नक्सल प्रभावित ईलाकाें में नक्सलवाद के दहशत काे कम किया जा सके।

https://twitter.com/times6322/status/1816035695619645756?s=46&t=VhY_RQWtmm90mBp7mSZhlA

Related Posts