हरियाणा ब्यूरो रिपोर्ट | हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर 17 अक्टूबर को नायब सैनी शरथ लेंगे. पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शीर्ष नेतृत्व मौजूद रहेगा. नायब सैनी दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ कई मंत्री भी शपथ लेंगे. इसके लिए 10 बजे का समय तय किया गया है. बता दें कि हरियाणा मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तारीख तीसरी बार बदली है. इससे पहले शपथ ग्रहण 12 अक्टूबर को होने वाला था. फिर शपथ ग्रहण 15 अक्टूबर और अब 15 की बजाय 17 अक्टूबर को होगा
दरअसल, केंद्रीय नेतृत्व ने हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी को शुक्रवार रात को दिल्ली बुलाया था. जहां नायब सैनी ने अमित शाह से मुलाकात की और देर रात तक बैठक हुई. ऐसी जानकारी मिली है कि बैठक में शपथ ग्रहम समारोह को लेकर चर्चा हुई. इसके बाद तीसरी बार तारीख बदली गई.