महोबा संवाददाता। उत्तर प्रदेश में महोबा में हाईटेंशन लाइन ने मां-बेटे की जान ले ली,मकान की छत पर ध्रुव यादव नाम और उनकी मां रामबाई को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई है,वही बहन उषा की हालत गंभीर है,हादसा तब हुआ जब ध्रुव छत पर फसल को पलटाने के लिए लोहे का पाइप इस्तेमाल कर रहा था,तो अचानक छत के ऊपर से निकली 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। उषा जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।मामला श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के सिजहरी गांव का है।इस हादसे के बाद गांव में मातम के साथ आक्रोश भी देखने को मिला। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते यह घटना घटी है।युवक के पिता धर्मजीत यादव और भाई ने बताया कि कई बार विभाग को हाईटेंशन लाइन हटाने की मांग की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आज इस लापरवाही की कीमत मां-बेटे को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
ग्रामीण विजयपाल ने कहा कि यदि विभाग ने हाई टेंशन लाइन पर सेफ्टी कवर लगाया होता तो यह हादसा नहीं होता। ग्रामीणों ने परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा देने और गांव के ऊपर से गुजरती सभी हाईटेंशन लाइनों को हटाने की मांग की है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है, क्योंकि हर घर के ऊपर से निकली विद्युत लाइन किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं,विद्युत विभाग के कर्मचारी हादसे के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे। जिससे ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क गया जिससे ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया।