प्रदीप नामदेव,रायपुर। रायपुर महापौर एजाज ढ़ेबर के नेतृत्व में परिषदों के साथ शारदा चौक से तत्यापारा चौक रोड चौड़ीकरण की मांग को लेकर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की और तत्यापारा चौक का चौड़ीकरण जल्द शुरू हो, साथ ही महापौर ने मांग पूरा नहीं होने पर राज्य सरकार को आंदोलन करने की चेतावनी,इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए महापौर ने कहा कि,शारदा चौक से तत्यापारा चौड़ीकरण की मांग को लेकर परिषदों के साथ राज्यपाल से मुलाकात की है उन्होंने सफलता से हमारी बातों को सुना है हमने बताया है कि पिछली सरकार ने इस काम के लिए लगभग 137 करोड़ रु का स्वीकृति दी थी,टोकन के रूप में 4 करोड़ पिछली सरकार छोड़ कर गई थी,इसी के साथ ही इस कार्य का भूमि पूजन भी हो गया था,अभी तक इस काम की शुरुआत नहीं हुई जिसके चलते आज राज्यपाल से मुलाकात की है,राजनीति से उठकर रायपुर के विकास आपको भी सोचना चाहिए और सरकार को अवगत कराएगे साथ ही राज्यपाल ने इस मामले में सरकार को चिट्ठी लिखने का भी आश्वासन दिया है।