प्रदीप नामदेव, रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा जाति प्रमाण-पत्र बनाने वाले आवेदकों को पूर्ण दस्तावेज उपलब्ध कराने के बाद भी तहसीलदार एवं एसडीम द्वारा आवेदनों को निरस्त किए जाने के संबंध में आज महापौर एजाज ढेबर के नेतृत्व में एमआईसी मेंबर सहित पार्षदों ने रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि,सरकार द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के ऐसे व्यक्ति/परिवारों की पहचान करना जिसकी जाति तथा मूलनिवास के संबंध में लोक / निजी दस्तावेजों में साक्ष्य (सरलीकरण) के संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह एवं भूपेश बघेल ने जाति प्रमाण-पत्र सरलीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेजों के साथ मेयर इन काऊंसिल एवं सामान्य सभा से पारित होने के पश्चात् उक्त दस्तावेजों के आधार पर जाति प्रमाण-पत्र बनाये जाने का आदेश पारित किया गया था।