प्रदीप नामदेव,रायपुर। महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के प्रमोटरों की ओर से 15 अगस्त को गोवा में बड़ी पार्टी होने जा रही है, जिसमें महादेव सट्टा एप से जुड़े सटोरिए बड़ी संख्या में शामिल होंगे,इसका नाम ’फैमिली पार्टी’ रखा गया है,प्रदेश से 400 से ज्यादा सटोरिए इस पार्टी में पहुंच रहे हैं,इसमें रायपुर से लगभग 80 और सबसे अधिक दुर्ग से 140 सटोरिए हैं,ये सब कहीं न कहीं महादेव सट्टा एप के लिए काम कर रहे हैं,गोवा में सभी के लिए अलग-अलग रुकने की व्यवस्था की गई,पार्टी के सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के करीबी कुछ लोग दुबई से सीधे पहुंचेंगे। इसके बाद आगामी योजना पर चर्चा करेंगे,अब इन पर पुलिस विभाग की भी नजर है,गोवा जाने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है।और अब देखना यह होगा की पुलिस को मिलेगी सफलता या पार्टी में सजेगा महादेव का दरबार।