नेशनल डेस्क। कल से 18वीं लोकसभा का सत्र शुरू हो रहा है संसद सत्र में पहले दिन सभी नवनिर्वाचित सांसद अपने पद की शपथ लेंगे। इस बार संसद सत्र काफी खास होने वाला है।शुरुआत से ही सदन में सरकार और विपक्ष के बीच टकराव देखने को मिल सकता है।जहां एक ओर सरकार की प्राथमिकता नए लोकसभा स्पीकर का चुनाव, सदस्यों का शपथ ग्रहण से लेकर राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के लिए संयुक्त अभिभाषण और उस पर धन्यवाद चर्चा प्रस्ताव होना है। वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने अपने तीखे तेवरों से साफ करना शुरू कर दिया है कि वह जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर किसी भी तरह से सरकार के साथ रियायत बरतने के मूड में नहीं है। इस बार विपक्ष भी निचले सदन में संख्याबल के हिसाब से मजबूत दिखाई दे रहा है। जहां सत्तारूढ़ NDA की संख्या सदन में 293 है तो वहीं विपक्षी खेमे की ताकत 232 है,विपक्ष भी इस बार सरकार से ज्यादा पीछे नहीं है।आने वाले दिनों में सदन में सबसे बड़ा मुद्दा NEET एग्जाम से जुड़ा मामला बनने जा रहा है। कांग्रेस ने पहले ही साफ कर दिया है, वह इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएगी। पार्टी नेता राहुल गांधी ने बाकायदा स्टूडेंट से बात कर उनसे वादा किया है। है कि वह इस मामले में उन्हें न्याय दिलवाएंगे। कांग्रेस इस मामले की जांच कराने की मांग भी कर रही है। सोमवार को सबसे पहले सदन में सभी नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेगे।