BREAKING

Blog

लोजपा का टिकट यानी आगामी विस चुनाव में जीत की गारंटी,पार्टी मजबूती से आगे बढ़ रही: चिराग पासवान

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि झारखंड चुनाव के परिणाम के बाद यह धारणा बन गयी है कि आगामी विधानसभा चुनाव में लोजपा की टिकट यानी जीत की गारंटी है. अपने चाचा पशुपति कुमार पारस का नाम लिये बिना कहा कि कुछ लोगों को मेरी पार्टी की सफलता रास नहीं आ रही है.ऐसे लोग ये पचा नहीं पा रहे हैं कि पार्टी दिन -प्रतिदिन कैसे पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है.

चिराग गुरुवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय एक व्हीलर रोड में लोजपा का 24 वां स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कार्यकर्ता और नेताओं से कहा कि वे आलोचना पर ध्यान न देते हुए सिर्फ पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करें. चिराग ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के 100 % स्ट्राइक रेट सुनिश्चित करने कमर कस लें.मौके पर मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एनडीए की मजबूती के लिये सामूहिक प्रयास पर बल दिया. हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मंत्री संतोष सुमन ने कहा दलितों को एकजुट रहना है.किसी के बहकावे में बिल्कुल नहीं आना है. एनडीए में हम सब एकजुट थे और आगे भी रहेंगे.इससे पहले चिराग ने पार्टी के संस्थापक, पूर्व केंद्रीय मंत्री, पद्मभूषण स्व रामविलास पासवान के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की.मौके पर सांसद अरुण भारती,वीणा देवी,राजेश वर्मा और शांभवी चौधरी, भाजपा एमएलसी संजय मयूख और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री दिलीप जायसवाल उपस्थित थे.

Related Posts