दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को शहर के शालीमार बाग इलाके में लोगों के बीच थे। यहां उन्होंने इसी इलाके में रहने वाले मनीष और हिमांशु का किस्सा सुनाते हुए शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने समय पर कदम नहीं उठाए जिससे एक की मौत हो गई। साथ ही दिल्ली में लगातार बढ़ रहे अपराधों के लिए उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार बताते हुए उनसे इस्तीफा भी मांग लिया।
केजरीवाल ने लोगों के बीच मनीष और हिमांशु का किस्सा बताते हुए कहा, ‘हम लोग यहां पर शालीमार बाग की झुग्गी के इलाके में खड़े हुए हैं। अभी कुछ दिन पहले यहां पर बहुत दिल दहलाने वाली वारदात हुई। रात को 3 बजे के करीब इस झुग्गी बस्ती के दो लड़के हिमांशु और मनीष वो जागरण के बाद अपने घर लौट रहे थे। वो अपने घर पहुंचे ही थे कि अचानक 7-8 लड़कों ने उन पर हमला कर दिया। उनमें से मनीष को इतनी बार चाकुओं से गोदा गया कि उसकी मौत हो गई और हिमांशु बच गया।