BREAKING

मध्य प्रदेश

दस्तावेज रखे तैयार, फिर शुरू होंगे लाडली बहना के आवेदन, राशि भी बढ़ेगी; मुख्यमंत्री का ऐलान

मध्य प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने देश की सबसे चर्चित लाडली बहना योजना शुरू की थी। इसके लिए दो चरणों में रजिस्ट्रेशन भी किए गए। समय सीमा होने और रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या अधिक होने से कई महिलाओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया। ये महिलाएं अब लाभ नहीं ले पा रही हैं, लेकिन लाडली बहना में छुटी हुई बहनों के लिए अब गुड न्यूज है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहना योजना के तहत फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बारे में जानकारी दी हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐलान किया है कि जल्द ही लाडली बहन योजना के लिए आवेदन ले जाएंगे और एक-एक बहनों को जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बीजेपी अपने वचन पत्र में लाडली बहनों से किए वादों को भी पूरा करेंगे, यानी कि मुख्यमंत्री का इशारा योजना की राशि बढ़ाने पर भी था।

मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के विजयपुर में होने वाले उपचुनाव के बीजेपी कैंडिडेट रामनिवास रावत का पर्चा जमा करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने एक विशाल आमसभा ली। आमसभा में मुख्यमंत्री ने लाडली बहना पर सरकार की आगे की रणनीति साफ कर दी। उन्होंने मंच से कहा कि जिन बहनों के नाम लाडली योजना में छूट गए हैं, वे चिंता नहीं करें सरकार जल्द ही दोबारा इस योजना के रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी। एक एक बहन के नाम योजना में शामिल किए जाएंगे। उपचुनाव के बाद सभी के नाम जोड़े जाएंगे।

Related Posts