लॉरेंस बिश्नोई अपडेट | करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने एक बड़ा एलान करते हुए कहा कि वे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1 करोड़, 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का इनाम देंगे। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के बाद से ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में बना हुआ है। एक ओर उसके गुर्गे सलमान खान को धमका रहे हैं तो करणी सेना ने उसके एनकाउंटर पर 1.11 करोड़ के इनाम का एलान किया है।
इस बीच एक राजनीतिक दल ने लॉरेंस को चुनाव लड़ने का भी ऑफर दे दिया है। अब सवाल उठ रहा है कि गुजरात की जेल में बंद गेैंगस्टर भी चुनाव लड़ेगा
सोशल मीडिया पर राज शेखावत का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1,11,11,111 रुपए देने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि हमारे अनमोल रत्न एवं धरोहर अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी के हत्यारे लॉरेंस बिस्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को क्षत्रिय करणी सेना 1,11,11,111/- रुपए प्रदान कर पुरस्कृत करेगी। साथ ही उस बहादुर पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा एवं संपूर्ण व्यवस्थाओं का दायित्व भी हमारा ही रहेगा।
गौरतलब है कि करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर 2023 को जयपुर में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में भी बिश्नोई गैंग का नाम आया था। कहा जा रहा है कि गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद से ही करणी सेना लॉरेंस से नाराज है।
उत्तर भारतीय विकास सेना पार्टी ने लॉरेंस बिश्नोई को चुनाव लड़ने का ऑफर : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को उत्तर भारतीय विकास सेना पार्टी ने महाराष्ट्र से चुनाव लड़ने का दिया ऑफर दिया है। पार्टी भारतीय निर्वाचन आयोग और महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग में रजिस्टर्ड है। पार्टी का कहना है कि हमारे कार्यकर्ता और पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि आप शानदार प्रदर्शन के साथ चुनाव जीतें और अपने समाज का उद्धार करें। राज्य में 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि 23 नवंबर को चुनाव परिणामों की घोषणा होगी।