महोबा ब्यूरो रिपोर्ट। पुलिस अधीक्षक महोबा, अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में जनपद महोबा में अवैध रुप से संचालित जुंआ/सट्टा की प्रभावी रोकथाम हेतु ऐसे अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक व दीपक दुबे, क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कबरई नागेन्द्र कुमार नागर द्वारा गठित की गई उ0नि0 प्रशांत दीक्षित मय हमराह उ0नि0 सूर्यभान सिंह व कां0इन्द्रजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगा कर रुपये से जुआ खेल रहे अभियुक्तगण 1.अखिलेश प्रजापति पुत्र बृन्दावन उम्र 22 वर्ष 2.मनीष कुमार प्रजापति पुत्र रामदास प्रजापति उम्र 21 वर्ष 3.गोकुल प्रजापति पुत्र राधाचरन प्रजापति उम्र 50 वर्ष 4.मुकेश कुशवाहा पुत्र स्व0 हीरालाल उम्र 27 वर्ष समस्त निवासीगण मोहल्ला राजीवनगर कस्वा व थाना कबरई जनपद महोबा को ग्राम धरौन थाना कबरई के पास से नियमानुसार हिरासत में लिया गया जिनकी जामा तलाशी से 530/- रुपये, माल फड 1790/- रुपये व 52 अदद ताश पत्ते बरामद हुए,बरामदगी के आधार पर थाना कबरई में अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 218/24 धारा 13 जी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सम्पादित की गई।