राजस्थान ब्यूरो रिपोर्ट। राजस्थान के चूरू का महज 17 साल का किशोर अपनी हमउम्र नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ले गया. उसने उसे वहां किराये के मकान में रखा और रेप किया. पुलिस आरोपी की उम्र और हरकत देखकर सन्न रह गई. चूरू में लड़की का अपहरण सदर थाना इलाके से किया गया था.
चूरू पुलिस उप अधीक्षक सुनील झाझड़िया ने बताया कि दिल को दहला देने वाली यह खौफनाक वारदात चूरू सदर थाना इलाके से जुड़ी हुई है. पीड़िता के पिता ने इस संबंध में बीते 16 सितंबर को केस दर्ज कराया था. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 15 सितंबर को उसकी 17 साल की बेटी सुबह 9:30 बजे कम्प्यूटर कोर्स करने करने की बात कहकर घर से निकली थी. लेकिन बाद में वह घर नहीं लौटी. उन्होंने गांव के ही 17 साल के एक नाबालिग लड़के पर बेटी को बहला फुसलाकर उसका अपहरण करने का मुकदमा दर्ज करवाया था.
डीएसपी झाझड़िया ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम का गठन कर लड़की की तलाश शुरू की गई. लंबी जांच पड़ताल के बाद नाबालिग लड़की का प्रयागराज में होने का पता चला. इस पर पुलिस की एक टीम को वहां भेजा गया. पुलिस ने वहां किराए के मकान से लड़की को बरामद कर लिया. आरोपी को भी डिटेन कर लिया गया है. पीड़िता को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.





